Punjab National Bank ने बुजुर्ग लोगों के लिए निकाली नई स्कीम, अब से अकाउंट में आने लगेंगे अधिक पैसे, जाने क्या है पूरी डिटेल

Punjab National Bank: अगर आप भी पंजाब नेशनल बैंक में अपना अकाउंट खुलवा चुके हैं तो बैंक की तरफ से वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक जबरदस्त खबर सामने आ रही है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि बैंक ने सीनियर सिटीजन वाली एफडी (Punjab National Bank Senior Citizens FD) की ब्याज दरों के अंदर इजाफा करने की घोषणा कर दी है। बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट की मानें तो नई ब्याज दरें 13 सितंबर से लागू कर दी जाएंगी।

कितना हुआ है दरों में इजाफा

जानकारी के लिए आपको बता दें कि Punjab National Bank बैंक सीनियर सिटीजन के लिए कुछ खास अवधि के ब्याज दरों में इजाफा करने वाला है। वहीं दूसरी तरफ सुपर सिटीजन के लिए भी सभी अवधि की ब्याज दरों के अंदर इजाफा होने वाला है। Punjab National Bank की आधिकारिक वेबसाइट की मानें तो बैंक ने दो करोड रुपए तक की एफडी की ब्याज दरों के अंदर 0.30 फ़ीसदी तक इजाफा कर दिया है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए 6.60 फिर भी और अति वरिष्ठ नागरिकों के लिए 6.90 सीसीडी अधिकतम ब्याज दिया जाने वाला है।

कितना मिल पाएगा सीनियर सिटीजंस को फायदा

बता दें कि दो करोड़ से कम की अवधि जमा करने पर 7 दिनों से 45 दिनों के मैच और होने वाली एफडी पर बैंक आपको 3.50 फ़ीसदी की दर से ब्याज देने वाला है। 46 से लेकर 90 दिनों के परिपक्व होने वाली एफडी पर आपको 3.75 फ़ीसदी की ब्याज दर पर ब्याज प्राप्त होगा। तो चलिए जानते हैं क्या है लेटेस्ट रेट…

सुपर सीनियर सिटीजन को कितना दिया जा रहा है ब्याज

– 7 से 14 दिनों की अवधि पर 3.80 फ़ीसदी

– 15 से 29 दिनों की अवधी पर 3.80 फ़ीसदी

– 30 से 45 दिनों की अवधि पर 3.80 फ़ीसदी

– 46 से 90 दिनों की अवधि पर 4.05 फ़ीसदी

– 91 से 179 दिनों की अवधि पर 4.80 फ़ीसदी

– 180 से 270 दिनों की अवधि पर 5.30 फ़ीसदी

– 271 से < 1 साल की अवधि पर 5.30 फ़ीसदी

– 1 साल की अवधि पर 6.30 फ़ीसदी

– 1 साल से 404 दिनों की अवधि पर सिक्स पॉइंट 30 फ़ीसदी

– 405 दिनों की अवधि पर 6.90 फ़ीसदी

– 406 से 2 साल की अवधि पर 6.30 फ़ीसदी

– 2 से 3 साल की अवधि पर 6.40 फ़ीसदी

– 3 से 5 साल की अवधि पर 6.55 फ़ीसदी

– 5 से 10 सालों की अवधि पर 6.45 फ़ीसदी

– 1111 दिनों की अवधि पर 6.55 फ़ीसदी

सीनियर सिटीजन को इतना मिल रहा है ब्याज

– 7 से 14 दिनों की अवधि पर 3.50 फ़ीसदी

– 15 से 29 दिनों की अवधि पर 3.50 फ़ीसदी

– 30 से 45 दिनों की अवधि पर 3.50 फ़ीसदी

– 46 से 90 दिनों की अवधि पर 3.75 फीसदी

– 91 से 179 दिनों की अवधि पर 4.50 फ़ीसदी

– 180 से 270 दिनों की अवधि पर 5.00 फ़ीसदी

– 271 से 1 साल की अवधि पर 5.00 फ़ीसदी

– 1 साल की अवधि पर 6.00 फ़ीसदी

– 1 सालों से 404 दिनों की अवधि पर 6.00 फ़ीसदी

– 405 दिनों की अवधि पर 6.60 फ़ीसदी

– 406 से 2 साल की अवधि पर 6.00 फ़ीसदी

– 2 से 3 साल की अवधि पर 6.10 फ़ीसदी

– 3 से 5 साल की अवधि पर 6.25 फ़ीसदी

– 5 से 10 सालों की अवधि पर 6.45 फ़ीसदी

– 1111 दिनों की अवधि पर 6.25 फ़ीसदी

Leave a Comment