LPG Gas Cylinder: गैस सिलेंडर (gas cylinder) की बुकिंग करवाने वाले लोगों के लिए बहुत ही ज्यादा अच्छी खबर सामने आ रही है। अगर आप भी एलपीजी कनेक्शन (LPG connection) लेना चाह रहे हैं तो आप सिर्फ एक मिस्ड कॉल करके यह काम कर पाएंगे। सरकारी कंपनी की ओर से ग्राहकों को सिलेंडर बुकिंग के लिए बहुत तरीके के ऑप्शन दिए जा रहे हैं। लेकिन अब आप सिर्फ एक मिस कॉल के जरिए भी गैस सिलेंडर बुकिंग करवा पाएंगे।
Indane ने जारी कर दिया है एक नया नंबर
जानकारी के लिए आपको बता दें कि Indane गैस सिलेंडर डिस्ट्रीब्यूटर करने वाली सार्वजनिक पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने ग्राहकों के लिए भी मिस्ड कॉल नंबर जारी करने की घोषणा कर दी है। कंपनी ने यह भी बताया है कि आपको सिलेंडर की भी डोर स्टेप डिलीवरी प्राप्त हो जाएगी। इसके लिए आपको कहीं भी जाने की कोई भी आवश्यकता नहीं होती है।
IOCL ने ट्वीट कर दिया जवाब
IOCL ने अपने ऑफिशियल ट्विटर में लिखते हुए बताया कि अब आपका नया Indane LPG connection आप सिर्फ एक मिस कॉल पर ही मंगवा सकते हैं। 84549 55555 इस नंबर पर संपर्क करके आप बहुत ही आसानी से एलपीजी कनेक्शन आप अपने डोर स्टेप पर मंगवा सकते हैं।
कैसे किया जा सकता है अप्लाई
– इस नंबर 84549 55555 पर मिस कॉल करने के बाद में आपको इंडेन की तरफ से एक मैसेज प्राप्त होगा।
– जिसके बाद में आपको इसके दिए गए लिंक पर क्लिक कर देना है।
– इतना करने के बाद में आपसे आपकी डिटेल भी मांगी जाने वाली है।
– इस डिटेल को सील करने के बाद में आपको वहां पर सबमिट कर देना होता है।
– जिसके बाद में डिस्ट्रीब्यूटर आप से कनेक्ट कर लेता है।
– आपका पूरा प्रोसेस हो जाने के बाद में एलपीजी की डिलीवरी हो जाती है।
रिफिल भी करवा पाएंगे सिलेंडर
इसी के साथ में कंपनी नहीं है अभी जानकारी दे दी है कि जो भी ग्राहक पहले से कंपनी के साथ में जुड़े हुए रहते हैं वह इस नंबर पर मिस्ड कॉल करने पर अपने सिलेंडर को रिफिल भी करवा पाएंगे। इन ग्राहकों को अपने रजिस्टर्ड फोन नंबर से इस नंबर पर कॉल करना होता है।