Brahmastra Box Office Collection: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की लेटेस्ट फिल्म ब्रह्मास्त्र सिनेमाघरों में आ चुकी है। इस फिल्म को दर्शक भी खूब सपोर्ट कर रहे हैं और खूब पसंद भी कर रहे हैं। इस फिल्म के अंदर रणबीर और आलिया की जोड़ी बहुत ही ज्यादा अच्छी लग रही है और उनके फैंस भी उन्हें बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं। लेकिन वहीं दूसरी तरफ यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई भी करती नजर आ रही है। इसी के साथ में अब जानकारी प्राप्त हो रही है कि वीकेंड पर यह फिल्म एक इतिहास रचने वाली है।
Brahmastra अब तक कमा चुकी है इतने करोड़
रिपोर्ट की मानें तो यह भी बताया जा रहा है कि यह फिल्म वीकेंड पर 200 करोड़ तक का कलेक्शन (Brahmastra Box Office Collection) पूरा कर सकती है। 9 अगस्त को रिलीज हुई यह फिल्म अब तक 173.40 करोड़ का कलेक्शन (Brahmastra Box Office Collection) कर चुकी है और इसके हिसाब से यह फिल्म बहुत ही जल्दी 200 करोड़ का कलेक्शन करने में कामयाब हो जाएगी। अगर ऐसा हो जाता है तो यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट और ज्यादा कमाई करने वाली लिस्ट के अंदर मौजूद होने वाली फिल्मों में से एक बन जाएगी।
#Brahmastra had a Super Strong Week -1 in #India.
Fri – ₹ 37.50 cr
Sat – ₹ 42.50 cr
Sun – ₹ 45 cr
Mon – ₹ 16.40 cr
Tue – ₹ 12.50 cr
Wed – ₹ 10.50 cr
Thu – ₹ 9 crTotal – ₹ 173.40 cr ( All Language NBOC)
Film should cross ₹ 200 cr by the end of 2nd Weekend. pic.twitter.com/5utNmoUzXY
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) September 16, 2022
फिल्म में Mouni Roy का दिखा जबरदस्त लुक
जानकारी के लिए आपको बता दें कि फिल्म ब्रह्मास्त्र के अंदर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ में अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन जैसे जबरदस्त कलाकार भी नजर आए हैं। बता दें कि इस फिल्म के अंदर सभी की एक्टिंग बहुत ही जबरदस्त रही है और फैंस भी खूब इन्हें पसंद कर रहे हैं। इसी के साथ में इस फिल्म में मोनी रॉय की एक्टिंग बहुत ही जबरदस्त दिखाई गई है जिसे फैंस खूब सपोर्ट कर रहे हैं। इस फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया हुआ है।
कितने करोड़ में बनी है ब्रह्मास्त्र फिल्म
जानकारी के लिए आपको बता दें कि ब्रह्मास्त्र एक मेगा बजट (Brahmastra Box Office Collection) फिल्म बताई जा रही है जो कि 410 करोड़ के बजट पर बनी हुई है। फिल्म के अंदर VFX Effect कभी इस्तेमाल हुआ है जो कि लोगों को बहुत ही ज्यादा अच्छा लगा है। इसी के साथ में इस फिल्म में पहली बार रणबीर आलिया एक साथ पर्दे पर उतरे हैं और दोनों की जोड़ी को और साथ में एक्टिंग को बहुत ही ज्यादा पसंद किया गया है। इस फिल्म से मेकर्स बहुत ही ज्यादा उम्मीद लगाए बैठे हैं और अब देखना यह होगा कि यह फिल्म कितने करोड़ का कलेक्शन कर पाती है।
यह भी पढ़ें-Mouni Roy ने मालदीव में चलाया अपने हुस्न का जादू, बिकनी में शेयर की तस्वीरें
यह भी पढ़ें-Raju Srivastav को अभी तक नहीं आ पाया है होश, जाने पूरी अपडेट