Imlie 17 September: आपका मनपसंद शो इमली बहुत ही ज्यादा चर्चा में बना रहता है। यह शो (Imlie 17 September) चर्चा में इमली और आर्यन की वजह से भी बना रहता है क्योंकि फैंस को इनकी जोड़ी खूब पसंद आती है। लेकिन जब से यह पता चला है कि शो मे लीप आने वाला है तभी से फैंस दुखी हो गए हैं क्योंकि इस शो से इमली और आर्यन यानी कि सुम्बुल तौक़ीर खान (sumbul touqeer khan) और फहमान खान (fahmaan khan) दोनों ही इस शो को छोड़कर जा रहे हैं। जिसके बाद इस शो (Imlie 17 September) को दूसरी पीढ़ी यानी कि इमली आर्यन के बच्चे संभालने वाले हैं।
इमली आर्यन की लव स्टोरी हुई खत्म
आज 17 सितंबर के इस शो में नजर आएगा कि इमली और आर्यन दोनों ही इस शो को गुड बाय कह देंगे। यह यू होता है कि इमली की बेटी के नामकरण में मालिनी पहुंच जाती है। जिसके बाद वहां पर पूरे 3 बम लगा देती है। और एकदम से बम का रिमोट उसके हाथ से छूटकर गिर जाता है और बम एक्टिवेट हो जाते हैं। जिसके बाद वह खुद भी वहीं पर जाती है और एक के बाद एक धमाके होते हैं और इमली आर्यन वहां पर फंस जाते हैं।जिसके बाद घरवाले इमली आर्यन को बचाने आते हैं तो वह दोनों घरवालों से कहते हैं कि आप चीनी और छोटी का ध्यान रखना। दोनों का बराबर प्यार देना।
मालिनी ने लिया चीनी से वादा
लेकिन वहीं दूसरी तरफ मालिनी के पास चीनी पहुंच जाती है। मालिनी बिल्कुल बुरी हालत में वहां पर रहती है और जाते-जाते चीनी से यह वादा ले लेती है कि तुम अपना हक मांगना मत तुम अपना हक छीन ना। साथ ही उसे भड़का देती है कि इमली उसे प्यार नहीं करती है वह सबसे ज्यादा अपनी ही बेटी से प्यार करती है और इसीलिए तुम अपना हक लेकर रहना। जिसके बाद शो का दी एंड हो जाता है।
हो चुका है नई पीढ़ी का आगाज
जिसके बाद अब शो में नजर आएगा कि इमली के बेटी का नाम भी इमली ही रख दिया जाएगा और चीनी दोनों साथ तो रहेंगे लेकिन एक दूसरे से पूरी तरीके से अलग होती है। इमली बहुत ही ज्यादा नासमझ और दूसरों की बातों में बहुत ही जल्दी आने वाली लड़की होती है। लेकिन वहीं दूसरी तरफ चीनी जो कि मालिनी की बेटी है वह बहुत ही ज्यादा होशियार और दुनियादारी समझने वाली होती है।
View this post on Instagram
अब चीनी और इमली के बीच में होगी तकरार
लेकिन चीनी के मन में यह बात बचपन से ही रह जाती है कि इमली उसके लिए कुछ भी मैसेज छोड़ कर नहीं रही लेकिन अपनी बेटी यानी कि इमली के लिए वह हर बर्थडे पर मैसेज छोड़ कर गई है। जिस वजह से इन दोनों के बीच में भी मनमुटाव आएगा। यह शो फिर से वही कहानी दोहराने जा रहा है जैसे मालिनी और इमली के बीच में तकरार हुई थी वैसे ही अब चीनी और इमली के बीच में तकरार देखने को मिलने वाली है। इसीलिए यह देखना दिलचस्प हो जाएगा कि किस तरह से नए किरदार इस शो को आगे बढ़ाएंगे और फैंस को यह नई पीढ़ी कैसी लगने वाली है।
यह भी पढ़ें-Mouni Roy ने मालदीव में चलाया अपने हुस्न का जादू, बिकनी में शेयर की तस्वीरें