Astro Remedies: अगर आप की भी जेब में नहीं रुक पाता है पैसा, तो जरूर अपनाएं यह अचूक उपाय, हमेशा भरी रहेगी घर की तिजोरी

Astro Remedies: हर समय फालतू में पैसा खर्च हो जाना और बार-बार धन हानि हो ना या फिर हमेशा पैसों की किल्लत बनी हुई रहना यह एक ऐसी समस्या होती है जो बहुत सारे लोगों के जीवन में आती रहती है। महीना खत्म होने से कई दिनों पहले ही लोगों के पर्स खाली हो जाया करते हैं। यह जो पैसों की कमी होती है वह उनके जीवन में बहुत ही ज्यादा परेशानियां खड़ी कर देती है। साथ ही उन्हें सुकून भरी जिंदगी जीने ही नहीं देती है। अगर आप भी पैसों की तंगी को दूर करना चाहते हैं और धनवान बन कर रहना चाहते हैं तो इन उपायों को जरूर कर लेना चाहिए।

पर्स में पैसा नहीं रुकने पर जरूर करें यह अचूक उपाय

– अगर पैसा बहुत ही तेजी से खर्च हो जाता है अब महीने के अधिकतर वक्त में पर्स खाली ही बना रहता है तो पर्स में डेढ़ इंच लंबा और डेढ़ इंची चौड़ा चांदी का टुकड़ा महालक्ष्मी के मंत्र से सिद्ध करवाकर हरे कपड़े के अंदर लपेट कर पर्स में रख लेना चाहिए। इससे बेवजह का पैसा जो भी खर्च होता है वह रुक जाएगा और पैसे आने के नए नए स्त्रोत बनते रहेंगे।

– अगर आपकी भी कुंडली में राहु बुरी स्थिति में होता है या फिर राहु की महादशा चल रही होती है तो ऐसा व्यक्ति नशे की लत का शिकार हो जाया करता है। वह नशा छोड़ भी नहीं सकता है और उसका पैसा संपत्ति पूरी तरीके से बर्बाद हो जाता है। इसी कारण से तत्काल नशा छोड़ने का प्रयास नहीं करना चाहिए। इसीलिए राहु शांति के लिए शनिवार का व्रत करना चाहिए। कौवे को मीठी रोटी खिलानी चाहिए। गरीब कन्या की शादी में दान कर देना चाहिए या फिर कन्यादान कर देना चाहिए।

– राहु की अगर खराब स्थिति होती है तो खूब खर्चा होता है और व्यक्ति को गरीबी के समय देखने पड़ते हैं। अगर आपको इससे बचना चाहते हैं तो भगवान शंकर की सच्चे हृदय से आराधना करनी चाहिए। जल्दी ही आपको इससे निजात मिल जाएगा।

यह भी पढ़े-Kapoor Ke Totke: इस तरह से कपूर के टोटके करने पर पितृदोष से लेकर कालसर्प का दोष भी होगा दूर, जाने क्या है अचूक उपाय

Leave a Comment